सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया

By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:18 IST2021-10-16T20:18:20+5:302021-10-16T20:18:20+5:30

SP declares Narendra Singh Verma as its candidate for the post of Deputy Speaker | सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया

सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया

लखनऊ, 16 अक्टूबर अगले सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में होने वाले विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।

शनिवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महमूदाबाद (सीतापुर) के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा को ‘‘विधानसभा उपाध्यक्ष‘‘ पद का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सपा के सभी विधायकों को 17 अक्टूबर, रविवार को अपरान्ह दो बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है, क्योंकि 18 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है जिसमें ‘‘विधानसभा उपाध्यक्ष‘‘ पद का चुनाव होना है।

गौरतलब है कि विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 17वीं विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 18 अक्टूबर की तारीख तय की है। यह चुनाव विधान सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को आहूत किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP declares Narendra Singh Verma as its candidate for the post of Deputy Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे