संत रविदास की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सपा कृतसंकल्‍प : अखिलेश यादव

By भाषा | Updated: February 27, 2021 17:32 IST2021-02-27T17:32:57+5:302021-02-27T17:32:57+5:30

SP committed to carry forward the ideology of Sant Ravidas: Akhilesh Yadav | संत रविदास की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सपा कृतसंकल्‍प : अखिलेश यादव

संत रविदास की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सपा कृतसंकल्‍प : अखिलेश यादव

लखनऊ, 27 फरवरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को वाराणसी में सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित की और कहा कि संत रविदास की समता, बंधुत्व, सौहार्द और भेदभाव के विरोध की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी कृतसंकल्प है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, वाराणसी में मंदिर के मुख्‍य द्वार पर रैदासियों ने अखिलेश यादव का स्वागत किया और मंदिर के मुख्य रैदासी स्वामी निरंजन दास ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। यादव ने लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया।

यादव ने कहा, ''संत रविदास जी समाज सुधारक, महान क्रांतिकारी और स्वतंत्र चिंतक थे और उन्होंने पाखंड और कुरीतियों का डटकर विरोध किया। समाज में एकता, भाईचारा और समानता के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा, उनके अनुसार मानव सेवा ही वास्तविक धर्म है।''

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''संत रविदास के अनुयायी देश के सभी हिस्सों में मौजूद हैं। संत रविदास श्रम की प्रतिष्ठा को सर्वोपरि मानते थे और उन्‍होंने भाईचारा, सद्भावना, समानता और करूणा का संदेश दिया। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का सूत्र देने वाले संत रविदास का जीवन दर्शन पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।''

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में भी संत रविदास की जयंती सादगी से मनायी गयी और उनके चित्र पर नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री के के. गौतम ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP committed to carry forward the ideology of Sant Ravidas: Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे