सपा का हर महीने की तीन तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाने का आह्वान

By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:10 IST2021-11-02T10:10:31+5:302021-11-02T10:10:31+5:30

SP calls for celebrating 'Lakhimpur Kisan Memorial Day' on 3rd of every month | सपा का हर महीने की तीन तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाने का आह्वान

सपा का हर महीने की तीन तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाने का आह्वान

लखनऊ, दो नवंबर समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी मामले में 'भाजपा की क्रूरता' के बारे में लोगों को याद दिलाने के लिए हर महीने की तीन तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाने का आह्वान किया है।

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा तथा अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि अब से हर महीने की तीन तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाए और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। तीन नवंबर को सब किसान स्मृति दीप जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं।’’

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस वारदात के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर जमकर हमला किया। वे इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP calls for celebrating 'Lakhimpur Kisan Memorial Day' on 3rd of every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे