पश्चिमी यूपी की 22 सीटों पर सपा-बसपा-आरएलडी में सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 17, 2019 12:19 IST2019-01-17T09:01:57+5:302019-01-17T12:19:58+5:30

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा और रालोद ने गठबंधन किया है। गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 22 सीटों का फार्मूला तय हो गया। जानें किसे मिली कितनी सीटें...

SP-BSP-RLD distribute 22 seats in western UP, know who will contest from where lok sabha elections | पश्चिमी यूपी की 22 सीटों पर सपा-बसपा-आरएलडी में सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पश्चिमी यूपी की 22 सीटों पर सपा-बसपा-आरएलडी में सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Highlightsसपा-बसपा गठबंधन में शामिल हुई आरएलडीआरएलडी चार सीटें मांग रही थी लेकिन तीन से ही करना पड़ा संतोष

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 22 सीटों का बंटवारा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी यूपी की 22 में से 11 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी, 8 सीटों पर सपा और तीन सीटें रालोद के लिए आवंटित की गई हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 58 सीटों पर अभी फार्मूला तय होना बाकी है। यहां देखिए किस पार्टी के खाते में कई कौन सीट..

बसपा के खाते में गई लोकसभा सीटेंः- नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ-हापुड़, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना, बिजनौर, 

सपा के खाते में गई लोकसभा सीटेंः- हाथरस, कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा।

रालोद के खाते में गई लोकसभा सीटेंः- बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा।

आरएलडी के प्रभुत्व वाली बागपत सीट पर जयंत चौधरी प्रत्याशी हो सकते हैं। इसके अलावा पार्टी मुखिया अजित सिंह मुजफ्फरपुर से ताल ठोक सकते हैं। हाथरस से कौन चुनाव लड़ेगा अभी यह तय किया जाना बाकी है। इसके अलावा मथुरा से सपा नेता संजय लाठर को आरएलडी के चुनाव निशान से लड़ाया जा सकता है।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: To defeat BJP in the Lok Sabha elections 2019, SP-BSP and RLD have decided to form alliance to contest elections in Uttar Pradesh. On Thursday, 22 Lok Sabha seats of western Uttar Pradesh were divided between SP, BSP and RLD. Uttar Pradesh has 80 Lok Sabha seats.


Web Title: SP-BSP-RLD distribute 22 seats in western UP, know who will contest from where lok sabha elections