हाथियों को रेलवे की पटरी से दूर रखने के लिए दक्षिण रेलवे ने उठाए कई तरह के कदम

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:26 IST2021-11-29T20:26:51+5:302021-11-29T20:26:51+5:30

Southern Railway took various steps to keep elephants away from railway tracks | हाथियों को रेलवे की पटरी से दूर रखने के लिए दक्षिण रेलवे ने उठाए कई तरह के कदम

हाथियों को रेलवे की पटरी से दूर रखने के लिए दक्षिण रेलवे ने उठाए कई तरह के कदम

कोयंबटूर, 29 नवंबर तमिलनाडु के कोयंबटूर के बाहरी इलाके में एत्तिमादायी के पास एक ट्रेन दुर्घटना में तीन हाथियों की मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दक्षिण रेलवे ने कहा कि उसने इस संबंध में कई कदम उठाये हैं।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे लाइन पर नियमित रूप से पौधों को हटाया जाता है ताकि ट्रेन चालक को हाथी दिखाई दे। इसके अलावा हाथियों को रेल की पटरी पर आने से रोकने के लिए 12 वोल्ट के बिजली के तार लगाए गए हैं और तमिलनाडु के वलयार- एत्तिमादायी सेक्शन पर उचित स्थानों पर हाथियों की आवाजाही के लिए रैंप का निर्माण किया गया है।

बयान में कहा गया कि केरल और तमिलनाडु वन विभाग ने हाथियों पर नजर रखने के लिए ‘ट्रेकर’ लगाए हैं, जो रेल की पटरी के आसपास इन पशुओं की आवाजाही के बारे में सूचना देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Southern Railway took various steps to keep elephants away from railway tracks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे