दक्षिणी नौसेना कमान ने केरल के सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच के लिए टीम तैनात की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:58 IST2021-05-21T18:58:07+5:302021-05-21T18:58:07+5:30

Southern Naval Command deploys team for fire safety check in government hospitals in Kerala | दक्षिणी नौसेना कमान ने केरल के सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच के लिए टीम तैनात की

दक्षिणी नौसेना कमान ने केरल के सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच के लिए टीम तैनात की

कोच्चि, 21 मई दक्षिणी नौसेना कमान ने केरल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच करने के लिए टीमें तैनात की है।

राज्य के मुख्य सचिव ने दक्षिणी नौसेना कमान से विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच करने का आग्रह किया था, जिसके बाद कमान ने विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की है।

एर्नाकुलम जिले में शुक्रवार को पांच टीमें तैनात की गई।

बयान में बताया गया कि 140 सरकारी/तालुक अस्पतालों और अन्य उपचार केंद्रों/कोविड-19 मामलों के इलाज से संबंधित ढांचों में से 101 की जांच हो गई है और बाकी बचे अस्पतालों में भी जांच का कार्य 30 मई तक पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Southern Naval Command deploys team for fire safety check in government hospitals in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे