South Chunav Exit Poll Result: दक्षिण भारत की 130 सीट, एनडीए को 38 और इंडिया ब्लॉक को 60 सीटें जीतने का अनुमान!, देखें आंकड़ें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 1, 2024 18:57 IST2024-06-01T18:55:25+5:302024-06-01T18:57:09+5:30

South Chunav Exit Poll Result Live Updates: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को दक्षिण भारत की 130 सीटों में से 38 सीटें जीतने का अनुमान है।

South Chunav Exit Poll Result Live Updates India bloc predicted win 60 seats BJP-led NDA win 38 seats out 130 seats in South India India TV-CNX Opinion Poll  | South Chunav Exit Poll Result: दक्षिण भारत की 130 सीट, एनडीए को 38 और इंडिया ब्लॉक को 60 सीटें जीतने का अनुमान!, देखें आंकड़ें

file photo

HighlightsSouth Chunav Exit Poll Result Live Updates:आंध्र प्रदेश में, जहां वर्तमान में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का शासन है।South Chunav Exit Poll Result Live Updates: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार, इंडिया ब्लॉक को 60 सीटें जीतने का अनुमान है।South Chunav Exit Poll Result Live Updates: लोकसभा और विधानसभा चुनावों के आधिकारिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

South Chunav Exit Poll Result Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव 7 चरण में संपंन्न हुआ। मतगणना 4 जून को है। इस बीच एग्जिट पोल रिजल्ट आ रहा है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल मार्च की भविष्यवाणी है। 4 मार्च 2024 को प्रकाशित इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार, इंडिया ब्लॉक को 60 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को दक्षिण भारत की 130 सीटों में से 38 सीटें जीतने का अनुमान है। आंध्र प्रदेश में, जहां वर्तमान में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का शासन है।

ओपिनियन पोल का अनुमान है कि सत्तारूढ़ पार्टी 15 सीटें जीत सकती है, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) कुल 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटें जीत सकती है। एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां आज जारी हो रही है। आंध्र प्रदेश लोकसभा और विधानसभा चुनावों के आधिकारिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल 2024 में अनुमान लगाया गया है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके 20-22 लोकसभा सीटें जीत सकती है, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6-8 सीटें मिलने की संभावना है। स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही बीजेपी को केवल 1-3 सीटें मिलने की उम्मीद है।

इस बीच, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में झटके के बाद भाजपा को 23-25 ​​लोकसभा सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि उसके चुनाव पूर्व सहयोगी जेडीएस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस 3-5 सीटों पर सिमट सकती है। एग्जिट पोल सिर्फ पूर्वानुमान हैं और इन्हें आधिकारिक चुनाव परिणाम नहीं माना जा सकता है।

इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन (MOTN) पोल में भविष्यवाणी की गई है कि अगर फरवरी में लोकसभा चुनाव होते हैं, तो चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें जीत सकती है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) 8 लोकसभा सीटें जीत सकती है। 

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां ‘अनौपचारिक बैठक’ कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की। दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दल ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से जुड़ी टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग लेंगे ताकि भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब किया जा सके।

Web Title: South Chunav Exit Poll Result Live Updates India bloc predicted win 60 seats BJP-led NDA win 38 seats out 130 seats in South India India TV-CNX Opinion Poll 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे