प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट ने अपना काम शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभालते ही शहीद के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ा दी है। इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आने वाल बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक होगा। वहीं, लोकसभा के स्पीकर का चयन 19 जून को हो सकता है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।
30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी सहित कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया। नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवह मंत्री बनाया गया है।
पीएम का कार्यभार संभालते ही मोदी ने शहीद के बच्चों के लिए बढ़ाई स्कॉलरशिप
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद पहले फैसले के रूप में 'पीएम स्कॉलरशिप स्कीम' में बड़े बदलाव को मंजूरी दी है। नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में इजाफा किया गया है। इस छात्रवृत्ति के तहत लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है और लड़कियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2250 रुपये से बढ़कार 3000 रुपये कर दी गई है।