गोवा : सीएम मनोहर पर्रिकर की जगह श्रीपद नाइक हो सकते हैं विकल्प, सुबगुहाट तेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2018 11:47 IST2018-09-19T11:46:26+5:302018-09-19T11:47:41+5:30

भारतीय जनता पार्टी मनोहर पर्रिकर की जगह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को गोवा की कमान जल्द सौंपने वाली है।

source says center minister shripad naik replace goa cm manohar parrikar | गोवा : सीएम मनोहर पर्रिकर की जगह श्रीपद नाइक हो सकते हैं विकल्प, सुबगुहाट तेज

गोवा : सीएम मनोहर पर्रिकर की जगह श्रीपद नाइक हो सकते हैं विकल्प, सुबगुहाट तेज

पणजी, 19 सितंबर: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर  पर्रिकर  इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में गोवा की राजनीति में अपनी सत्ता जमाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश में जुट गई है। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए। ऐसे में एनडीटीवी की खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मनोहर  पर्रिकर  की जगह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को गोवा की कमान जल्द सौंपने वाली है। 

खबर के अनुसार  श्रीपद नाइक को पार्टी ने गोवा के लिए पर्रिकर की जगह चुना है। जिस तरह से बार बार मुख्यमंत्री मनोहर  पर्रिकर  की तबियत खराब हो रही है कांग्रेस का इस पर कहना है कि राज्य में दूसरा सीएम अब बनना चाहिए। गोवा में कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए कहा है। हांलाकि श्रीपद नाइक के नाम पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सुबगुहाट तेज जरूर हो गई है ।पर्रिकर अग्नाशय की समस्या से पीड़ित हैं और इस साल अमेरिका में लगभग तीन माह तक उपचार कराने के बाद वह जून में स्वदेश लौटे थे।

विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए। कावलेकर ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अगले तीन-चार दिनों में इस मुद्दे पर उन्हें अवगत कराएंगी। राज्यपाल के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 40 सदस्यीय विधानसभा में पर्रिकर के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास बहुमत से कम आंकड़े हैं और सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पास आवश्यक संख्या है।  सिन्हा के साथ मुलाकात के बाद कावलेकर ने संवाददाताओं से कहा है कि राज्य सरकार सदन में साबित करे कि उसके पास बहुमत है अन्यथा हम दिखाएंगे कि हमारे पास उनसे ज्यादा विधायक हैं।

गोवा के 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 16 विधायक हैं। गोवा फॉरर्वड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राकांपा और निर्दलियों के सहयोग से राज्य का शासन भाजपा चला रही है। विधानसभा में भाजपा के 14 विधायक, जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन सदस्य और राकांपा का एक सदस्य है। तीन निर्दलीय विधायक हैं।
 

Web Title: source says center minister shripad naik replace goa cm manohar parrikar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे