सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलटी, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 15:55 IST2025-05-26T15:54:42+5:302025-05-26T15:55:38+5:30

घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे।

Sourav Ganguly’s elder brother Snehasish wife Arpita Narrow Escape Speedboat Capsizes In Puri sea see video | सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलटी, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsपुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भगवान की कृपा से हम बच गए। ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी।

पुरीः पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे।

 

उपलब्ध एक वीडियो संदेश में अर्पिता ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी।’’

घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड’ द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई।’’ घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘स्पीडबोट’ एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई।

Web Title: Sourav Ganguly’s elder brother Snehasish wife Arpita Narrow Escape Speedboat Capsizes In Puri sea see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे