मुंबई में दिवाली के दिन पटाखों से ध्वनिप्रदूषण गत 15 साल में सबसे कम रहा : एनजीओ

By भाषा | Updated: November 15, 2020 20:23 IST2020-11-15T20:23:47+5:302020-11-15T20:23:47+5:30

Sound pollution from firecrackers in Mumbai on Diwali was the lowest in the last 15 years: NGO | मुंबई में दिवाली के दिन पटाखों से ध्वनिप्रदूषण गत 15 साल में सबसे कम रहा : एनजीओ

मुंबई में दिवाली के दिन पटाखों से ध्वनिप्रदूषण गत 15 साल में सबसे कम रहा : एनजीओ

मुंबई, 15 नवंबर दिवाली उत्सव के पहले दिन शनिवार को पटाखे जलाने की निर्धारित अवधि के दौरान मुंबई में पटाखों से होने वाला ध्वनि प्रदूषण गत 15 साल में सबसे निचले स्तर पर रहा। यह दावा एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने किया है।

आवाज फाउंडेशन संस्थापक सुमैरा अब्दुलाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से रविवार को कहा कि शोर के कम स्तर का श्रेय राज्य सरकार द्वारा पटाखा जलाने के लिए जारी सख्त दिशानिर्देशों और नागरिकों के बीच बढ़ती जागरूकता को जाता है।

अब्दुलाली ने कहा, ‘‘ इस वर्ष दिवाली पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर पिछले 15 सालों में सबसे कम दर्ज किया गया।’’

एनजीओ ने बयान में कहा कि ध्वनि प्रदूषण का स्तर शनिवार रात आठ बजे से रात 10 बजे और उसके बाद रविवार सुबह तक दर्ज किया गया।

आवाज फाउंडेशन ने कहा, ‘‘पटाखा जलाने के लिए तय अधिकतम समय रात 10 बजे तक शहर में ध्वनि नियंत्रित क्षेत्र (साइलेंस जोन) घोषित शिवाजी पार्क मैदान में पटाखों से 105.5 डेसीबल शोर दर्ज किया गया। वर्ष 2010 में बंबई उच्च न्यायालय द्वारा शिवाजी पार्क को ध्वनि नियंत्रित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद पहली बार यहां पर दिवाली को पटाखे छोड़े गए।’’

एनजीओ ने कहा, ‘‘मुंबई में पटाखों से अधिकतम आवाज वर्ष 2019 में 112.3 डेसीबल, वर्ष 2018 में 114.1 डेसीबल और वर्ष 2017 में 117.8 डेसीबल दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sound pollution from firecrackers in Mumbai on Diwali was the lowest in the last 15 years: NGO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे