सोपोर में मुठभेड़, अल बद्र चीफ कमांडर गनई ख्वाजा ढेर, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 9, 2021 20:38 IST2021-03-09T20:37:01+5:302021-03-09T20:38:11+5:30

सूत्रों का कहना है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं, लिहाजा सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है। कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा को मार गिराया है।

Sopore police killed Al-Badre Chief Ganie Khwaja encounter IGP Kashmir Vijay Kumar | सोपोर में मुठभेड़, अल बद्र चीफ कमांडर गनई ख्वाजा ढेर, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

दोनों ओर से जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। (file photo)

Highlights पुलिस और सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को पुख्ता जानकारी मिली कि तुज्जर शरीफ में आतंकवादी छिपे हैं। आतंकवादियों ने अपने आप को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

जम्मूः सोपोर स्थित तुज्जर शरीफ में सुरक्ष्‍षाबलोंने अल बद्र आतंकी गुट के कमांडर चीफ गनई ख्‍वाजा को ढेर कर दिया है।

देर शाम को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस और सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को पुख्ता जानकारी मिली कि तुज्जर शरीफ में आतंकवादी छिपे हैं। उन्होंने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। आतंकवादियों ने अपने आप को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए मुठभेड़ के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। इसी बीच ऐसी भी सूचना मिल रही है कि दोनों ओर से जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

फिलहाल अधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शुरुआती सूचना में ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों की घेराबंदी की है। आतंकवादियों की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।

Web Title: Sopore police killed Al-Badre Chief Ganie Khwaja encounter IGP Kashmir Vijay Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे