दिल्ली में अस्पतालों से ठीक होकर घर जाने वाले कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक संबंधी एसओपी जारी

By भाषा | Updated: May 15, 2021 23:29 IST2021-05-15T23:29:22+5:302021-05-15T23:29:22+5:30

SOP related to oxygen concentrator for Kovid patients recovering from hospitals in Delhi | दिल्ली में अस्पतालों से ठीक होकर घर जाने वाले कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक संबंधी एसओपी जारी

दिल्ली में अस्पतालों से ठीक होकर घर जाने वाले कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक संबंधी एसओपी जारी

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से छुट्टी पाकर घर जाने वाले कोविड रोगियों को गृह-ऑक्सीजन सांद्रक जारी करने के लिए शनिवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।

इससे पहले, आज दिन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घर पर पृथक-वास में रह रहे रोगियों के लिए एक ऑक्सीजन सांद्रक बैंक शुरू करने की घोषणा की।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई विस्तृत एसओपी में कहा गया कि अस्पतालों से छुट्टी पाकर घर गए ऐसे कोविड रोगियों के लिए सक्षम प्राधिकार ने गृह-ऑक्सीजन सांद्रक प्रावधान के जरिए घरों में ही ऑक्सीजन सांद्रक के इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान कर दी है, जिन्हें उपचार कर रहे चिकित्सिक ने इसका परामर्श दिया हो।

एसओपी में कहा गया है, ‘‘मध्यम से गंभीर लक्षण वाले ऐसे सभी रोगियों, जो ठीक हो चुके हैं या जिन्हें कोविड देखरेख प्रतिष्ठानों (सरकारी/निजी) से छुट्टी मिल गई है और जिन्हें डॉक्टर ने घर में ऑक्सीजन सहायता/अल्पकालिक ऑक्सीजन पद्धति का परामर्श दिया हो, को घर में ही ऑक्सीजन सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।’’

इसमें कहा गया है कि अस्पतालों को मरीजों को छुट्टी देते समय संबंधित आवश्यकता के बारे में पर्चे में स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

एसओपी में कहा गया है कि आवास का सबूत दिए जाने और उचित निरीक्षण के बाद संबंधित व्यक्ति को ऑक्सीजन सांद्रक जारी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SOP related to oxygen concentrator for Kovid patients recovering from hospitals in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे