लाइव न्यूज़ :

‘सूर्यवंशी’ पांच नवंबर को रिलीज होगी, टीम ने दर्शकों से सिनेमाघर में आकर फिल्म देखने की अपील की

By भाषा | Updated: October 15, 2021 14:58 IST

Open in App

मुंबई, 15 अक्टूबर अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दुनिया भर में पांच नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राज्य के सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से खोले जाने की घोषणा के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर बताया था कि ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के दौरान रिलीज होगी। हालांकि, इसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर छोटा सा एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिख रहे हैं। ‘सूर्यवंशी’ में ये दोनों अभिनेता मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।

एक सिनेमा हॉल के भीतर फिल्माए गए वीडियो में तीनों अभिनेता दर्शकों से दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। कुमार ने कहा, ‘‘क्या आपको यह जगह याद है, जहां आपने कितनी ही भावनाओं को पर्दे पर उमड़ते देखा है। किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्मों की तरह हमारे जीवन में भी ‘मध्यांतर’ आ जाएगा। लेकिन हम लोग वापस आ गए हैं।’’

‘सूर्यवंशी’ में कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। कटरीना ने कहा कि रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्हें खुशी है कि आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘18 महीने गुजर गए, जब महामारी के कारण फिल्म और नाटक समेत समूचा मनोरंजन उद्योग ठहर सा गया था। लंबा होता इंतजार हमारे लिए काफी मुश्किल होता जा रहा था लेकिन हमने धैर्य बनाए रखा और आखिरकार हम वापसी कर रहे हैं।’’

कैफ ने कहा, ‘‘यह सिर्फ हमारी फिल्म के बारे में नहीं है बल्कि यह एक परिवार की तरह यह हमारी पूरी इंडस्ट्री और दर्शकों के साथ जो रिश्ता हम साझा करते हैं, उसके बारे में है। इसलिए सिनेमा के जादू के लिए साथ आएं। ‘सूर्यवंशी’ पांच नवंबर को रिलीज हो रही है।’’

कुछ इसी तरह की भावनाएं साझा करते हुए शेट्टी ने कहा कि वह ‘सूर्यवंशी’ के साथ एक बार फिर सिनेमा के जादू को अनुभव करने के लिए रोमांचित हैं। 48 वर्षीय निर्देशक ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरी फिल्म के बारे में नहीं है। यह पूरे फिल्म उद्योग, हमारे थिएटरों और हमारे दर्शकों के बारे में है। आइए, सिनेमा के जादू को मिलकर महसूस करें। ‘सूर्यवंशी’ पांच नवंबर को रिलीज हो रही है।’’

देवगन ने भी लोगों से इस दिवाली सिनेमा हॉल में आकर फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘इस दिवाली सिनेमाघर आएं। ‘सूर्यवंशी’ पांच नवंबर को रिलीज हो रही है।’’ सिंह ने भी ‘सूर्यवंशी’ की सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘‘सूर्यवंशी सिनेमा की वापसी। पांच नवंबर को ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हो रही है।’’

यह फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज की तारीख कई बार बढ़ाई गई। महामारी के कारण देशभर में सिनेमाघरों को बंद करना पड़ा था।

पुलिस अधिकारी पर आधारित शेट्टी की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले इसी विषय पर वह अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ बना चुके हैं।

आगामी फिल्म के प्रस्तोता रिलायंस एंटरटेनमेंट हैं और रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने धर्मा प्रोडक्शंस एवं केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य