शिवसेना द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा- कोई मतभेद नहीं

By भाषा | Updated: June 8, 2020 02:42 IST2020-06-08T02:32:28+5:302020-06-08T02:42:12+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि कहीं लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे उत्तर भारतीय प्रवासियों को ''सहायता की पेशकश'' करने के पीछे अभिनेता सोनू सूद को भाजपा का अंदरुनी तौर पर समर्थन हासिल तो नहीं था? इस राजनीतिक मकसद के साथ कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम किया जा सके। शिवसेना के मुखपत्र ''सामना'' में लिखे अपने साप्ताहिक कॉलम में राउत ने लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक परिदृश्य में अचानक ''महात्मा'' सूद के सामने आने को लेकर सवाल खड़ा किया।

Sonu Sood meets Chief Minister Uddhav Thackeray after Shiv Sena questioned, no differences | शिवसेना द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा- कोई मतभेद नहीं

सोनू सूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री गए।

Highlightsउद्धव ठाकरे ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए उनकी तारीफ की। अभिनेता ने ठाकरे से रविवार रात को उनके निवास मातोश्री में मुलाकात की।

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राऊत की टिप्पणी के बाद विवाद के केंद्र में आ गए अभिनेता सोनू सूद ने आज रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आवास 'मातोश्री' जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने की पहल को लेकर सूद पिछले कुछ दिनों से चर्चा में आ गए थे। चौतरफा उनके काम की तारीफ हो रही थी।

खुद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी सूद को राजभवन बुलाकर उनकी सराहना की थी। लेकिन, आज शिवसेना नेता संजय राऊत ने पार्टी के मुखपत्र में सूद के काम को लेकर सवाल उठाते हुए लेख लिखा था। राऊत के लेख के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक बवाल हो गया। मुंबई के पालक मंत्री असलम शेख ने सोनू सूद का पक्ष रखते हुए इस विषय पर राजनीति न किए जाने का आह्वान किया। 

खुद सूद ने ट्वीट करके अपना पक्ष भी रखा। उन्होंने ट्वीट में कहा, ''प्रवासी मजदूरों के साथ मेरा रिश्ता कई वर्षों का है। प्रवासी मजदूरों के लिए मेरा काम किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक जिसने मुझसे मदद करने की गुहार लगाई, उस तक पहुंचने का प्रयत्न मैंने किया। हर राज्य की सरकार ने मेरे इस काम में मदद की।'' इसके बाद रात में सोनू सूद मातोश्री पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात की। इसके बाद संजय राऊत ने ट्वीट किया, ''आखिर सोनू सूद महाशय को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पता मिल गया। मातोश्री पहुंच गए हैं। जय महाराष्ट्र।'' 

शिवसेना के मुखपत्र ''सामना'' में लिखे अपने साप्ताहिक कॉलम में राउत ने लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक परिदृश्य में अचानक ''महात्मा'' सूद के सामने आने को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने 2019 के आम चुनाव से पहले सामने आए सूद के एक स्टिंग ऑपरेशन का भी हवाला देते हुए कहा कि वह भाजपा नीत सरकार के कार्यों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खातों के जरिए विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रचार के लिए तैयार हुए थे। 

Web Title: Sonu Sood meets Chief Minister Uddhav Thackeray after Shiv Sena questioned, no differences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे