बेटों ने संपत्ति की लालच में माता-पिता की हत्या की

By भाषा | Published: December 21, 2020 02:16 PM2020-12-21T14:16:45+5:302020-12-21T14:16:45+5:30

Sons murdered parents in greed for property | बेटों ने संपत्ति की लालच में माता-पिता की हत्या की

बेटों ने संपत्ति की लालच में माता-पिता की हत्या की

बदायूं (उप्र) 21 दिसंबर जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने दावा किया है कि संजरपुर गुलाल गांव में पिछले दिनों संपत्ति की लालच में दो बेटों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्‍या कर दी। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर गुलाल गांव में 15 दिसंबर की रात बुजुर्ग दंपति राजेंद्र सिंह और राजवती अपने घर में मृत मिले थे। पुलिस के अनुसार दंपति के बेटे सुमित और विक्रम उर्फ विक्‍की ने अपने माता-पिता की गला दबाकर हत्‍या कर दी और उन पर तकिया, रजाई, गद्दा और अन्‍य प्‍लास्टिक का सामान रखकर आग लगा दी।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया, ‘‘घटनास्थल को देख कर पुलिस का शक गहरा हो गया था। जांच में यह सामने आया कि दोनों ही बेटों का व्यवहार अपने माता-पिता के प्रति अच्छा नहीं था। इसलिए उनके मां-बाप दोनों बेटों से रिश्ता खत्म करना चाहते थे।’’

शर्मा के मुताबिक दोनों बेटों को डर था कि कहीं उन्हें संपत्ति से बेदखल न कर दिया जाए। इसलिए उन्होंने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या की साजिश रच डाली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sons murdered parents in greed for property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे