सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक

By भाषा | Published: May 16, 2021 01:02 PM2021-05-16T13:02:50+5:302021-05-16T13:02:50+5:30

Sonia Gandhi mourns the demise of Rajiv Satav | सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक

सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली, 16 मई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद राजीव सातव के निधन पर रविवार को शोक जताया और उन्हें पार्टी का उभरता सितारा बताया जो अपने समर्पण तथा निष्ठा के लिए जाने जाते थे।

गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह ‘‘सभी के लिए विश्वस्त सहकर्मी और मित्र’’ रहे पार्टी नेता के निधन से बहुत दुखी हैं।

उन्होंने कहा कि यह उनके लिए निजी क्षति है।

गांधी ने कहा, ‘‘राजीव सातव केवल 46 वर्ष के थे और इसके बावजूद जमीनी स्तर से उठकर बेहद कम समय में अपने अटूट समर्पण, निष्ठा और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाईं।’’

उन्होंने कहा कि सातव भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, एआईसीसी सचिव और गुजरात में पार्टी के प्रभारी रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा सांसद के तौर पर उन्होंने लोगों के मुद्दे उठाए और संविधान के आदर्शों के लिए लड़े। वह कांग्रेस पार्टी के उभरते सितारे थे।’’ उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस उनके निधन से दुखी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं कि उन्हें हिम्मत के साथ आने वाले दिनों का सामना करने की ताकत मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia Gandhi mourns the demise of Rajiv Satav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे