सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के लिये राजनीतिक मामलों की समिति बनाई

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:20 IST2021-09-12T17:20:37+5:302021-09-12T17:20:37+5:30

Sonia Gandhi forms political affairs committee for Congress's Telangana unit | सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के लिये राजनीतिक मामलों की समिति बनाई

सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के लिये राजनीतिक मामलों की समिति बनाई

नयी दिल्ली, 12 सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की तेलंगाना इकाई के लिये राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है और मनिकम टैगोर को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।

टैगोर राज्य के कांग्रेस प्रभारी भी हैं।

मोहम्मद शब्बीर अली समिति के संयोजक होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, वरिष्ठ नेता मल्लू बी. विक्रमार्क, वी हनुमंत राव, पी लक्ष्मैया, के जना रेड्डी और एन उत्तम कुमार रेड्डी शामिल हैं।

इसके अलावा टी जीवन रेड्डी, रेणुका चौधरी, पी बलराम नाइक, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, डी श्रीधर बाबू, पोड्डेम वीरैया, अनसूया (सीथक्का) और कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी भी समिति के सदस्य होंगे।

इसके अलावा, सभी राज्य इकाई कांग्रेस अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदित समितियों के सभी अध्यक्षों, तेलंगाना के सभी एआईसीसी सचिवों और तेलंगाना के सभी एआईसीसी प्रभारी सचिवों को भी राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia Gandhi forms political affairs committee for Congress's Telangana unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे