लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार से की मांग, 'स्कूलों में बच्चे आने लगे हैं, फिर से शुरू हो मिड डे मील योजना'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 23, 2022 16:49 IST

सोनिया गांधी ने लोकसभा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार स्कूलों में फिर से मिड डे मील शुरू करे, ताकि स्कूल जाने वाले छात्रों को पका हुआ गर्म भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि मिड डे मील से वो बच्चे स्कूलों की ओर से फिर से आकर्षित हो सकेंगे, जो महामारी के दौरान स्कूलों से बाहर हो गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी के कारण बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैंकोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो बच्चों को दिये जाने वाला मिड डे मील भी बंद हो गया थाअब जब बच्चे स्कूलों में लौट रहे हैं तो उन्हें और भी बेहतर पोषण की जरूरत है

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद में केंद्र सरकार से मांग की कि वह बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिड डे मील को फिर से शुरू करे क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण बीते दो साल से बंद स्कूल एक बार फिर से खुल गये हैं और बच्चे स्कूलों में दोबारा पहुंचने लगे हैं।

सोनिया गांधी ने लोकसभा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार स्कूलों में फिर से मिड डे मील शुरू करे, ताकि स्कूल जाने वाले छात्रों को पका हुआ गर्म भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि मिड डे मील से वो बच्चे स्कूलों की ओर से फिर से आकर्षित हो सकेंगे, जो महामारी के दौरान स्कूलों से बाहर हो गए थे।

उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के कारण बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। स्कूल सबसे पहले बंद होने वाले और सबसे आखिरी में खुलने वाले थे। जब स्कूल बंद हुए तो बच्चों को दिये जाने वाला मिड डे मील भी बंद हो गया था। लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राशन दिया गया।"

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "लेकिन इस महामारी में बच्चों के लिए सूखे राशन और पके हुए भोजन का कोई विकल्प नहीं था। इसके साथ यह बात भी सच है कि बच्चों के परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा। कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुआ संकट देश पर पहले कभी नहीं आया था। अब जब बच्चे स्कूलों में लौट रहे हैं तो उन्हें और भी बेहतर पोषण की जरूरत है।”

संसद में मोदी सरकार से गुजारिश करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "मैं सरकार से एकीकृत बाल विकास सेवाओं को और मजबूत करने और मिड डे मील योजना को फिर से शुरू करने का अनुरोध करता हूं।"

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 29 सितंबर को 1.1 मिलियन से अधिक सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए समग्र पोषण सुनिश्चित करने के लिए पांच साल के लिए पीएम पोषण योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तरह स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना को भी समाहित कर दिया जाएगा।

केंद्र का लक्ष्य है कि साल 2022 तक बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करना है और स्टंटिंग, अल्पपोषण, एनीमिया आदि के स्तर पर बेहतर काम करते हुए भारत के मौनिहालों को निरोग और स्वस्थ्य बनाना है। 

टॅग्स :सोनिया गाँधीमिड डे मीलCoronaमोदी सरकारसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल