सोनिया ने तरुण गोगोई के निधन पर दुख जताया, गौरव को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की
By भाषा | Updated: November 23, 2020 21:00 IST2020-11-23T21:00:06+5:302020-11-23T21:00:06+5:30

सोनिया ने तरुण गोगोई के निधन पर दुख जताया, गौरव को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की
नयी दिल्ली, 23 नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि गोगोई पार्टी के कद्दावर नेता थे, जो लोगों के बीच अपने विवेक, दृष्टिकोण और योग्यता के लिए सम्मान रखते थे।
सोनिया ने गोगोई के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को पत्र लिखकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा, ‘‘तरुण गोगोई कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। अद्भुत विवेक, दृष्टिकोण और योग्यता के चलते उनका सम्मान होता था।’’
सोनिया ने कहा, ‘‘विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए हम हमेशा सलाह के लिए उनका रुख कर सकते थे। मुझे पता है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी उनका कितना सम्मान करते थे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, ‘‘मेरे लिए उनका जाना एक व्यक्तिगत क्षति है। मैं भूल नहीं सकती हूं कि असम के दौरों के समय उन्होंने मेरे प्रति अपनापन और गर्मजोशी दिखाई थी। मैंने अपने असम दौरे के समय यह देखा था कि प्रदेश के सभी समुदायों के लोग उनका कितना सम्मान करते थे तथा उन्होंने सबके लिए कितना काम किया था।’’
गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। पिछले दिनों वह कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उपचार के बाद ठीक हो गए थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोगोई 84 साल के थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।