सोनाक्षी सिन्हा ने ‘फॉलेन’ की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: March 28, 2021 13:14 IST2021-03-28T13:14:23+5:302021-03-28T13:14:23+5:30

Sonakshi Sinha completes shooting of 'Folein' | सोनाक्षी सिन्हा ने ‘फॉलेन’ की शूटिंग पूरी की

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘फॉलेन’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 28 मार्च अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को बताया कि उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका शीर्षक संभवत ‘फॉलेन’ रखा जाएगा।

अभिनेत्री ने इस सीरीज की निर्देशक रीमा कागती समेत अन्य कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है। सिन्हा ने इस सीरीज की शूटिंग दिसंबर, 2020 में शुरू की थी और ऐसा पहली बार है जब वह किसी डिजिटल कार्यक्रम के लिए काम कर रही हैं।

इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी हैं।

इस सीरीज में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करने के बाद सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इस सीरीज में वह पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। उन्होंने इस किरदार के लिए उन्हें चुनने को लेकर निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonakshi Sinha completes shooting of 'Folein'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे