बेटे ने समलैंगिक पिता की हत्या की, गन्ने के खेत में मिला शव
By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:59 IST2021-09-12T18:59:02+5:302021-09-12T18:59:02+5:30

बेटे ने समलैंगिक पिता की हत्या की, गन्ने के खेत में मिला शव
मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी। पिता का कथित तौर पर एक अन्य पुरुष के साथ संबंध होने को लेकर पुत्र ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुमित कुमार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके पिता का किसी अन्य पुरुष के साथ समलैंगिक संबंध था जिससे परिवार की बदनामी हो रही थी इसलिए उसने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता अपनी संपत्ति में उस व्यक्ति को भी हिस्सेदार बनाना चाहते थे जिसके साथ उनका संबंध था। पुलिस ने कहा कि शव 18 अगस्त को गन्ने के खेत में मिला।
इसके बाद मृतक के बेटे ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जिसमें उन्हें हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक के बेटे ने ही हत्या की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।