जालौन में पुत्र ने पिता की हत्या की, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:20 IST2021-04-20T17:20:24+5:302021-04-20T17:20:24+5:30

Son killed father in Jalaun, case registered | जालौन में पुत्र ने पिता की हत्या की, मामला दर्ज

जालौन में पुत्र ने पिता की हत्या की, मामला दर्ज

जालौन (उप्र), 20 अप्रैल जालौन जिले के सिरसा कलार कोतवाली इलाके में एक पुत्र द्वारा अपने पिता की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना कोतवाली सिरसा कलार क्षेत्र के गांव सिकन्ना में एक पुत्र ने अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गोविंद कुमार ने सोमवार रात्रि प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को सूचित किया कि उसके छोटे भाई अरविंद ने पिता संतराम की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और घटना के समय उसकी मां मूर्ति देवी भी मौजूद थीं। आरोपी अरविंद अपने पिता से सिर्फ इस बात से नाराज हो गया कि वह बड़े भाई के यहां खाना खाने क्‍यों गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि गोविंद कुमार के मुताबिक आरोपी अरविंद कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका ग्‍वालियर में उपचार चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son killed father in Jalaun, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे