पिता की हत्या के आरोप में बेटा और उसका दोस्त गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 14:37 IST2021-11-12T14:37:00+5:302021-11-12T14:37:00+5:30

Son and his friend arrested for killing father | पिता की हत्या के आरोप में बेटा और उसका दोस्त गिरफ्तार

पिता की हत्या के आरोप में बेटा और उसका दोस्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 12 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके एक दोस्त को उसके पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां नयी मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर में हुई। आरोपियों की पहचान कार्तिक और निशांत के रूप में हुई है।

एसएचओ पंकज कुमार पंत ने कहा कि कार्तिक अपने पिता प्रवेंद्र कुमार से नाराज था क्योंकि वह शराब का आदी था और नशे में होने के बाद नियमित रूप से झगड़ा करता था।

एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 3 नवंबर को कुमार को कथित तौर पर चाकू मार दिया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार और चाकू को जब्त कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son and his friend arrested for killing father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे