अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ खुश होंगे कुछ नाराज, लेकिन सभी को मानना पड़ेगा आदेशः अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 09:30 AM2019-09-19T09:30:59+5:302019-09-19T09:30:59+5:30

एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी और 17 नवंबर तक फैसला आने की उम्मीद है

Some will be happy with the Supreme Court's decision on Ayodhya, but everyone has to obey: Amit Shah | अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ खुश होंगे कुछ नाराज, लेकिन सभी को मानना पड़ेगा आदेशः अमित शाह

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ खुश होंगे कुछ नाराज, लेकिन सभी को मानना पड़ेगा आदेशः अमित शाह

Highlightsअयोध्या मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी और 17 नवंबर तक फैसला आने की उम्मीद है।रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना पड़ेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की रोजाना सुनवाई हो रही है।

एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी और 17 नवंबर तक फैसला आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि उसी दिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, 'जब फैसला आएगा तो कुछ को पसंद होगा और कुछ को नहीं, लेकिन अंत में सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करना पड़ेगा।' ये बातें अमित शाह रांची में आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे।

इससे पहले झारखंड में इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ रहे राज्य के संथाल परगना से ‘जोहार जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा में झारखंड के साथ सौतेले व्यवहार और यहां लगातार राजनीतिक अस्थिरता के लिए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर जोरदार हमला बोला।

शाह ने कहा कि जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पांच वर्षों के भीतर एक लाख, 45 हजार 345 करोड़ रूपये और अन्य संसाधन उपलब्ध कराके सजाया संवारा है।

शाह ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा संथाल से प्रारंभ हो रही है और यह राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों से गुजरेगी। उन्होंने संथाल परगना के लोगों से अपील की कि वह क्षेत्र की सभी 18 सीटें भाजपा की झोली में डालें।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Some will be happy with the Supreme Court's decision on Ayodhya, but everyone has to obey: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे