कश्मीर में बर्फबारी के बाद भीषण ठंड से थोड़ी राहत

By भाषा | Updated: December 27, 2021 12:53 IST2021-12-27T12:53:39+5:302021-12-27T12:53:39+5:30

Some relief from severe cold after snowfall in Kashmir | कश्मीर में बर्फबारी के बाद भीषण ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर में बर्फबारी के बाद भीषण ठंड से थोड़ी राहत

श्रीनगर, 27 दिसंबर कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश के कारण सोमवार को भीषण शीत लहर से लोगों को राहत मिली।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम पर्यटन रिजॉर्ट सहित उत्तरी कश्मीर और दक्षिण कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हुई।

कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है।

‘चिल्लई कलां’ के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर शुरू होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some relief from severe cold after snowfall in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे