दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश, गर्मी से कुछ राहत मिली

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:50 IST2021-07-03T19:50:16+5:302021-07-03T19:50:16+5:30

Some relief from rain, heat in some areas of Delhi | दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश, गर्मी से कुछ राहत मिली

दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश, गर्मी से कुछ राहत मिली

नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चली और बारिश हुयी जिससे पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि शाम साढे पांच बजे आर्द्रता 43 प्रतिशत दर्ज की गयी।

विभाग ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री एवं 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

विभाग ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some relief from rain, heat in some areas of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे