शपथ ग्रहण समारोह में कुछेक लोग शामिल होंगे: मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: May 15, 2021 08:41 PM2021-05-15T20:41:44+5:302021-05-15T20:41:44+5:30

Some people will attend the swearing-in ceremony: Chief Minister | शपथ ग्रहण समारोह में कुछेक लोग शामिल होंगे: मुख्यमंत्री

शपथ ग्रहण समारोह में कुछेक लोग शामिल होंगे: मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, 15 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि 20 मई को होने वाले वाम मोर्चे की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में चुनिंदा लोग शामिल हों, यह सुनिश्चि करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की केरल इकाई ने शनिवार को सुझाव किया था कि कोविड-19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाना चाहिये।

विजयन की दैनिक ब्रीफिंग के दौरान जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह डिजिटल समारोह होगा।

विजयन से जब पत्रकारों ने समारोह में शामिल होने वालों की संख्या के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल न हों, यह सुनिश्चित करना हमारा मकसद है। बेहद कम लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे। ''

इससे पहले मीडिया में आईं खबरों में दावा किया गया था कि समारोह में 700 से अधिक लोगों को आमंत्रित किये जाने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some people will attend the swearing-in ceremony: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे