अफगानिस्तान से लाए गए कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:43 IST2021-08-26T19:43:43+5:302021-08-26T19:43:43+5:30

some people brought from afghanistan found infected with corona virus | अफगानिस्तान से लाए गए कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

अफगानिस्तान से लाए गए कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान से लौटे कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथकवास में रखकर इलाज किया जा रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जो कोई भी (भारत में) आया है उसे पोलियो रोधी टीका लगाया गया है क्योंकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अब भी वाल्इड पोलियो का प्रसार है। हमने उन सब की आरटी-पीसीआर से जांच किए जाने की व्यवस्था की और उनमें से कुछ संक्रमित पाए गए।”उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अब तक 400 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है।भूषण ने कहा कि जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें पृथकवास में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कई लोगों को छावला (दिल्ली) में आईटीबीपी के कैंप भेजा गया है, जहां उन्हें 14 दिनों तक पृथकवास में रखा जाएगा और बाद में तय किया जाएगा कि उन्हें कहां भेजा जाना है।”भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में सुरक्षा स्थिति और खराब होने की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को काबुल से अपने 24 नागरिकों और 11 नेपाली नागरिकों को एक सैन्य विमान के जरिए निकाला।इसने पहले भारत ने अपने दूतावास के कर्मियों, अन्य भारतीय नागरिकों और हिंदुओं व सिखों सहित कुछ अफगान नागरिकों को निकाला था।तालिबान ने अमेरिकी बलों के पूरी तरह से वापस जाने से पहले ही काबुल समेत अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: some people brought from afghanistan found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे