देवरिया में सिपाही ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 25, 2021 15:10 IST2021-03-25T15:10:12+5:302021-03-25T15:10:12+5:30

देवरिया में सिपाही ने आत्महत्या की
देवरिया (उप्र) 25 मार्च देवरिया जिले में सिपाही ने छत में लगी कुंडी से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र निवासी सिपाही पप्पू सिंह (उम्र करीब 28 वर्ष) वर्तमान में रामपुर कारखाना थाने में तैनात था।
उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक उसने मंगलवार की रात रामपुर कारखाना बाजार स्थित अपने किराए के मकान में कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली।
मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।