सौर घोटाला: सीबीआई ने चांडी और अन्य के विरुद्ध मामले की जांच अपने हाथ में ली

By भाषा | Published: August 17, 2021 04:25 PM2021-08-17T16:25:20+5:302021-08-17T16:25:20+5:30

Solar scam: CBI takes over probe in case against Chandy and others | सौर घोटाला: सीबीआई ने चांडी और अन्य के विरुद्ध मामले की जांच अपने हाथ में ली

सौर घोटाला: सीबीआई ने चांडी और अन्य के विरुद्ध मामले की जांच अपने हाथ में ली

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सौर घोटाले की मुख्य आरोपी महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संबंध में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री के. सी. वेणुगोपाल तथा अन्य नेताओं के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चांडी समेत छह लोगों के विरुद्ध मामले पिछले कई वर्षों में दर्ज किये गए और केरल पुलिस की अपराध शाखा ने इसकी जांच की थी। संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की सरकार के दौरान हुए करोड़ों रुपये के सौर घोटाले में आरोपी एक महिला की शिकायत के आधार पर यह मामले दर्ज किये गए थे। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने 2012 में महिला का यौन शोषण किया। केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि माकपा सरकार को पार्टी के नेताओं के विरुद्ध कुछ नहीं मिला और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने यह निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solar scam: CBI takes over probe in case against Chandy and others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे