पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Elections Results) की 243 सीटों पर मंगलवार को नतीजे आने हैं। फिलहाल सभी सीटों पर वोटो की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन अब रुझानों में एनडीए आगे चल रही है। हालंकि, अभी असल रिजल्ट क्या होगा? इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
दरअसल, बिहार चुनाव में बीजेपी और आरजेडी में सबसे बड़ी पार्टी बनने के लिए कड़ी टक्कर चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी #BiharElection2020 ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ जनता बता रही है कि इस बार कौन जीतेगा? वहीं कुछ लोग रुझानों में पलटती बाजी को लेकर मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं।
बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में 243 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। कोरोना महामारी के बीच बिहार पहला राज्य है जहां विधानसभा चुनाव हुए।