सामाजिक संस्था ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वालों का बीमा कराया

By भाषा | Published: April 27, 2021 10:32 PM2021-04-27T22:32:16+5:302021-04-27T22:32:16+5:30

Social organization insured those who lost their lives due to corona | सामाजिक संस्था ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वालों का बीमा कराया

सामाजिक संस्था ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वालों का बीमा कराया

भोपाल, 27 अप्रैल सामाजिक संस्था ‘सरोकार’ ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्मशान घाटों एवं कब्रिस्तान में कोरोना वायसर के कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले 50 श्रमिकों का दो-दो लाख रुपये का जीवन बीमा कराया है।

भाजपा के प्रदेश मंत्री और ‘सरोकार’ संस्था के अध्यक्ष राहुल कोठारी ने मंगलवार को बताया कि संस्था ने भोपाल के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कोरोना वायसर से कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले 50 श्रमिकों का जीवन बीमा कराया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को इन श्रमिकों को उनकी संस्था के माध्यम से उनकी बीमा की पॉलिसी प्रदान की।

कोठारी ने कहा कि भोपाल में सुभाष नगर श्मशान घाट, भदभदा श्मशान घाट एवं जहांगीराबाद स्थित झदा कब्रिस्तान में कोविड से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है और यहां लकड़ी जमाने वाले, शवों को उठाकर रखने वाले और कब्र खोदने वाले 50 श्रमिक अपनी सुरक्षा जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरोकार संस्था ने इन सभी का कुल एक करोड़ रुपये का ग्रुप जीवन बीमा कराया है जिससे श्रमिकों के परिवार को दो-दो लाख की सुरक्षा मिलेगी।

कोठारी ने कहा, “इसका प्रीमियम भी हमारी संस्था ने अदा कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social organization insured those who lost their lives due to corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे