पेट्रोल पंप बंद होने से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी, कार्रवाई हो रही है : पंजाब पुलिस

By भाषा | Updated: January 25, 2021 18:38 IST2021-01-25T18:38:27+5:302021-01-25T18:38:27+5:30

Social media posts related to petrol pump shutdown fake, action is being taken: Punjab Police | पेट्रोल पंप बंद होने से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी, कार्रवाई हो रही है : पंजाब पुलिस

पेट्रोल पंप बंद होने से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी, कार्रवाई हो रही है : पंजाब पुलिस

चंडीगढ़, 25 जनवरी किसानों की 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को विफल करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों को बंद रखने के आदेश से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी है और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह बात सोमवार को राज्य पुलिस ने कही।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अमरदीप सिंह राय ने कहा कि राज्य सरकार ने कभी भी इस तरह का आदेश जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट हटाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया मंचों को नोटिस जारी किया जा रहा है।

राय ने यहां बयान जारी कर इस तरह की फर्जी सूचनाएं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘साइबर अपराध प्रकोष्ठ अफवाह फैलाने वालों का भी पता लगा रहा है जिन्होंने सोशल मीडिया मंचों पर इस पोस्ट को वायरल किया और उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए किसान कई जत्थों में ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social media posts related to petrol pump shutdown fake, action is being taken: Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे