सामाजिक न्याय मंत्री ने तोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले सभी 54 खिलाड़ियों का सम्मान किया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:50 IST2021-09-10T17:50:26+5:302021-09-10T17:50:26+5:30

सामाजिक न्याय मंत्री ने तोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले सभी 54 खिलाड़ियों का सम्मान किया
नयी दिल्ली, 10 सितंबर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को उन सभी 54 पैरा-एथलीटों को सम्मानित किया जिन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में भाग लिया था। इसके साथ ही मंत्री ने पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
पैरालंपिक में प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता को 10 लाख रुपये नकद, रजत पदक जीतने वालों को आठ-आठ लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। पद विजेताओं को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में मंत्री ने पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के सभी कोचों को भी सम्मानित किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कुमार के साथ एथलीटों और कोचों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुमार ने कहा, “तोक्यो पैरालंपिक में आपके प्रदर्शन को देखने के बाद, हमने अपने विभाग में चर्चा की और आपको सम्मानित करने तथा इस साल से पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने के लिए इस समारोह के आयोजन का निर्णय लिया। पुरस्कार की राशि अपने बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि पैरा-एथलीटों ने तोक्यो पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण, आठ रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। मंत्री ने कहा कि पैरा एथलीटों के लिए 175 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर में दिव्यांग खेल केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “अगले साल 15 जून तक स्टेडियम, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं के निर्माण का काम पूरा करना हमारा लक्ष्य है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।