शराब माफिया से शराब, धन मांगने का आरोपी एसओ निलंबित

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:53 IST2021-07-16T20:53:22+5:302021-07-16T20:53:22+5:30

SO suspended for demanding liquor, money from liquor mafia | शराब माफिया से शराब, धन मांगने का आरोपी एसओ निलंबित

शराब माफिया से शराब, धन मांगने का आरोपी एसओ निलंबित

ऋषिकेश, 16 जुलाई उत्तराखंड स्थित टिहरी जिले के हिंडोलाखाल पुलिस थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को शराब माफियाओं से कथित तौर पर शराब और धन की मांग करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक आडियो क्लिप में कथित तौर पर उपनिरीक्षक कुमार शराब माफियाओं से शराब और रूपयों की मांग करते सुनाई दे रहे हैं जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है ।

आडियो क्लिप में कुमार कथित रूप से माफियाओं से शराब व धन की मांग करते हुए उसे पुलिस कार्यालय तथा अन्य कर्मियों को वितरित कराने की बात कर रहे हैं।

तृप्ति ने बताया कि ऑडियो क्लिप की सामग्री की जांच की जायेगी। निलंबन अवधि में जितेंद्र कुमार पुलिस लाइन में ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SO suspended for demanding liquor, money from liquor mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे