देश में अब तक 99 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका है कोविड-19 रोधी टीका

By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:36 IST2021-10-19T21:36:25+5:302021-10-19T21:36:25+5:30

So far more than 99 crore people in the country have received the anti-covid-19 vaccine | देश में अब तक 99 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका है कोविड-19 रोधी टीका

देश में अब तक 99 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका है कोविड-19 रोधी टीका

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर देश में मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम सात बजे तक टीके की 37,92,737 खुराक दी गई। देर रात जारी होने वाले आंकड़ों के बाद इस संख्या में वृद्धि हो सकती है। देशव्यापी टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले चरण में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया गया उसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण हुआ।

टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जब पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका दिया गया। देश में एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far more than 99 crore people in the country have received the anti-covid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे