देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 110.74 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं : सरकार
By भाषा | Updated: November 12, 2021 00:10 IST2021-11-12T00:10:37+5:302021-11-12T00:10:37+5:30

देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 110.74 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं : सरकार
नयी दिल्ली, 11 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या बृहस्पतिवार को 110.74 करोड़ को पार कर गई।
इसने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 48 लाख से अधिक (48,76,535) खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में अतिसंवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। बाद में, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।