कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाये गये नये स्वरूप से भारत में अब तक 165 लोग संक्रमित हुए :सरकार

By भाषा | Published: January 28, 2021 03:49 PM2021-01-28T15:49:24+5:302021-01-28T15:49:24+5:30

So far 165 people have been infected in India by the new form of Corona virus found in Britain: Government | कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाये गये नये स्वरूप से भारत में अब तक 165 लोग संक्रमित हुए :सरकार

कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाये गये नये स्वरूप से भारत में अब तक 165 लोग संक्रमित हुए :सरकार

नयी दिल्ली, 28 जनवरी कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाये गये नये स्वरूप से भारत में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 165 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इनमें से प्रत्येक मरीज को संबद्ध राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में अलग-अलग कमरों में रखा गया है।

उनके करीबी संपर्क में रहे लोगों को भी पृथक रखा गया है। संपर्क में आये सह-यात्रियों, परिवार में सपंर्क में आये लोगों और अन्य का पता लगाने की व्यापक स्तर पर कोशिश की जा रही है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पता चले नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 165 पहुंच गई है। ’’

कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पता चले नये स्वरूप के मामले डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विटजरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं।

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप का ब्रिटेन में पता चलने पर संज्ञान लिया और इसकी रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 165 people have been infected in India by the new form of Corona virus found in Britain: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे