आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है: अधिकारी

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:08 IST2021-06-07T21:08:09+5:302021-06-07T21:08:09+5:30

So far 103 people have died of black fungus in Andhra Pradesh: Officials | आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है: अधिकारी

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है: अधिकारी

अमरावती, सात जून आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में अब तक इस बीमारी के कुल 1,623 मामले सामने आए हैं। हालांकि, अब तक केवल 13,105 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन ही राज्य को वितरित किए गए हैं, वे एक विकल्प के रूप में पॉसकोनाजोल इंजेक्शन और टैबलेट से काम चला रहे हैं।

प्रधान सचिव ने कहा, "हमने 91,650 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। केंद्र ने केवल 13,105 की आपूर्ति की, जिनमें से केवल 1,225 मिले हैं। हम अब तक 12,250 पॉसकोनाजोल इंजेक्शन और 1,01,980 टैबलेट की व्यवस्था कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 103 people have died of black fungus in Andhra Pradesh: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे