कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 13:13 IST2021-11-05T13:13:35+5:302021-11-05T13:13:35+5:30

Snowfall in the higher reaches of Kashmir | कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

श्रीनगर, पांच नवंबर कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित कई क्षेत्रों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल और तंगधार, बांदीपोरा के गुरेज, बारामुला के गुलमर्ग, गांदरबल के सोनमर्ग तथा ऊंचाई पर स्थित कुछ और इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज रोड को यातायात के लिए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

घाटी के कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने घाटी के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। शनिवार से कुछ दिन के लिए मौसम मुख्य रूप से सूखा रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall in the higher reaches of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे