हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, अन्य हिस्सों में बारिश

By भाषा | Updated: April 24, 2021 00:52 IST2021-04-24T00:52:32+5:302021-04-24T00:52:32+5:30

Snowfall in the higher reaches of Himachal, rain in other parts | हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, अन्य हिस्सों में बारिश

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, अन्य हिस्सों में बारिश

शिमला, 23 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ऊंचाई वाले कई इलाकों में हिमपात हुआ जबकि अन्य हिस्सों में बारिश हुई। यह जानकारी शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने दी।

इस बीच, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क पर लाहौल-स्पीति जिले में बारा-लाचा दर्रा में फंसे 234 लोगों को बचा लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला शहर के संजौली इलाके में शुक्रवार तड़के भारी बारिश के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देखभाल करने वाले (केयरटेकर) को छोड़कर इमारत में कोई नहीं रहता था। केयरटेकर को एक दिन पहले ही भवन के एक हिस्से के झुकने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि किन्नौर जिले के काल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग में क्रमश: 38.4 सेंटीमीटर और 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। इसके अलावा जुब्बाल, कोटखाई, नरकंडा, रोहरू, खदराला और मनाली में भी बर्फकारी हुई।

राज्य में सबसे कम तापमान केलांग में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान उना में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall in the higher reaches of Himachal, rain in other parts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे