'नौकरी छीन ली, पूंजी हड़प ली...', कांग्रेस नेता राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

By स्वाति सिंह | Updated: July 28, 2020 19:59 IST2020-07-28T19:59:59+5:302020-07-28T19:59:59+5:30

सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में कहा कि वह चीन (China) की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए।

'Snatch job, grab capital ...', Congress leader Rahul Gandhi over PM Narendra Modi | 'नौकरी छीन ली, पूंजी हड़प ली...', कांग्रेस नेता राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

राहुल गांधी पिछले महीने से भारत-चीन गतिरोध को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।  

Highlightsराहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि नौकरी छीन ली और बीमारी रोक नहीं पाए मगर वो शानदार सपने दिखाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए। मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं।

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में कहा कि वह चीन (China) की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही सोनिया गांधी के टीम के नेता नाराज हैं। राहुल गांधी पिछले महीने से भारत-चीन गतिरोध को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।  

एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में असहजता की स्थिति है। राहुल गांधी के इस अप्रोच में उनकी पार्टी का ही एक खेमा सवाल उठाने लगा है। सवाल उठाने वालों खेमे में से एक नेता ने कहा है, ''उन्हें (राहुल गांधी) को लगता है कि हम किसी काम के नहीं हैं। वह हमसे बात नहीं करते हैं और हमें नहीं पता कि उन्‍हें इस वक्त कौन सलाह दे रहा है।" 

रिपोर्ट में लिखा गया है कि कांग्रेस नेता अपनी यह राय गांधी परिवार और पार्टी के प्रति निष्‍ठा की वजह से सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं कर सकते हैं। 

पी चिदंबरम ने कहा- इस वीडियो के लिए राहुल ने नहीं ली कोई सलाह 

कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार (27 जुलाई) को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) से सवाल किया गया कि क्या उन्‍होंने राहुल गांधी को विदेश नीति को लेकर सलाह दिया है? इस सवाल के जवाब में पी चिदंबरम ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) रक्षा या विदेश मंत्री के रूप में कार्य नहीं किया है।

चिदंबरम ने कहा, ''राहुल गांधी कभी-कभी उनकी राय लेते हैं, लेकिन इस वीडियो के लिए नहीं।''

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के वीडियो पर बीजेपी ने क्या दी प्रतिक्रिया? 

बीजेपी सांसद और प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, आपका राजनीतिक जीवन शुरू होने के बाद तुरंत खत्म हो गया। इस देश के लोगों को आपमे में कोई भी नेता दिखाई नहीं देता है। यह 2019 में ही खत्म हो गया था। अब कांग्रेस पार्टी का भविष्य भी समाप्‍त होने वाला है। 

Web Title: 'Snatch job, grab capital ...', Congress leader Rahul Gandhi over PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे