बंगाल में 13 करोड़ रुपये कीमत का सांप का जहर जब्त, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 10, 2021 23:04 IST2021-09-10T23:04:05+5:302021-09-10T23:04:05+5:30

बंगाल में 13 करोड़ रुपये कीमत का सांप का जहर जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी, 10 सितंबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 करोड़ रुपये कीमत का सांप का जहर बरामद किया गया। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहने वाले आरोपी को गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में सांप के जहर वाले तीन जार के साथ पकड़ा गया, जिसे तस्करी कर चीन भेजा जा रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के लिए वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।