पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश में हर कोई सदमे में है। सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुये कई ट्वीट किये। जिसमें से उन्होंने अपने एक ट्वीट में एक ऐसे वादे का जिक्र किया, जो सुषमा स्वराज ने उनसे किया था। ईरानी ट्विटर पर लिखा- दीदी आपने वादा किया था लेकिन बिना पूरा किये ही चली गईं।''
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, 'दीदी मुझे आपसे एक शिकायत है। आपने बांसुरी (सुषमा स्वराज की बेटी का नाम) से कहा था कि वह एक रेस्टोरेंट चुने और मुझे लंच पर ले जाए। लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं।' बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उन नेताओं में शामिल हैं, जो सुषमा स्वराज के एम्स में भर्ती होने पर 6 अगस्त को उन्हें देखने भी गईं थी।
स्मृति ईरानी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया। आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ । एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।''
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लोधी रोड शवदाह गृह में लाया गया था। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता लोधी रोड स्थित शवागृह में मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी वहां पर मौजूद थे। सुषमा स्वराज का वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं।