स्मृति ईरानी ने कहा-मोदी के संन्यास लेने पर मैं भी छोड़ दूंगी राजनीति

By भाषा | Published: February 4, 2019 05:58 AM2019-02-04T05:58:39+5:302019-02-04T05:58:39+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में एक परिचर्चा के दौरान कहा 'मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं'

Smriti Irani said, I will also quit politics if Modi retires | स्मृति ईरानी ने कहा-मोदी के संन्यास लेने पर मैं भी छोड़ दूंगी राजनीति

स्मृति ईरानी ने कहा-मोदी के संन्यास लेने पर मैं भी छोड़ दूंगी राजनीति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे। 

उन्होंने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में एक परिचर्चा के दौरान यह कहा। जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब ‘प्रधान सेवक’ बनेंगी। दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, ‘‘ कभी नहीं। मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।' 

उन्होंने कहा, ‘‘ जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी। '

Web Title: Smriti Irani said, I will also quit politics if Modi retires

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे