स्मृति ईरानी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कपिल सिब्बल को घेरा, मिला ये जवाब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 29, 2018 06:35 PM2018-03-29T18:35:55+5:302018-03-29T18:35:55+5:30

कपिल सिब्बल का मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी से लेनदेन क्या राहुल गांधी को स्वीकार्य है?: स्मृति ईरानी

Smriti Irani money laundering allegations Kapil Sibbal | स्मृति ईरानी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कपिल सिब्बल को घेरा, मिला ये जवाब

स्मृति ईरानी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कपिल सिब्बल को घेरा, मिला ये जवाब

नई दिल्ली, 29 मार्च: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को घेरा है। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्यक्ति के साथ कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने आर्थिक लेनदेन किया। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या उन्हें यह सब कुछ स्वीकार्य है? सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री किस तरह से कम पैसों में जमीन खरीद कर अनुचित लाभ कमाया। कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसे 'मनी लॉन्ड्रिंग' का मतलब तक नहीं पता वो आरोप लगा रहा है।


स्मृति ईरानी ने बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया चाहिए कि क्या उन्हें यह सब कुछ स्वीकार्य है और कपिल सिब्बल को भी अपना पक्ष रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समय कांग्रेस की सरकार थी, उस समय एसबीआई के एक अफसर को रिश्वत देने के संबंध में सीबीआई जांच कर रही थी । जिस शख्स का नाम सामने आया वह वर्ल्ड विंडो ग्रुप के चेयरपर्सन पीयूष गोयल थे। दक्षिण अफ्रीका के खोजी पत्रकारों ने दावा कि यह व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त पाया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब प्रश्न यह उठता है कि जिस व्यक्ति पर मनी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हो एवं सीबीआई जांच का सामना किया हो, उसके साथ सिब्बल साहब हो आर्थिक लेनदेन की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह सकते हैं कि यह सिब्बल साहब का अधिकार है कि जिस व्यक्ति पर मनी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हो एवं सीबीआई केस का सामना किया हो, उससे वे कुछ भी खरीद सकते हैं। ईरानी ने कहा, ‘‘लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सब कुछ राजनीतिक तौर पर राहुल गांधी को स्वीकार्य है । ’’

ईरानी ने सवाल पूछा कि सिब्बल को ऐसे शख्स के साथ व्यापार करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका के पत्रकारों ने इस मामले में कपिल सिब्बल से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस मामले में झूठ बोला। ईरानी ने कहा कि सिब्बल ने दक्षिण अफ्रीकी पत्रकारों से तथ्य छुपाया। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि ऐसा ही व्यक्ति कपिल सिब्बल को कारोबारी सौदे के क्यों भाया, इसका जवाब तो सिब्बल ही दे पायेंगे । कांग्रेस के मंच पर ऐसा व्यक्ति खड़ा हो, वह क्या नैसर्गिक लगता है? 

Inputs PTI Bhasha

Web Title: Smriti Irani money laundering allegations Kapil Sibbal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे