बाराबंकी में 75 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:43 IST2021-11-20T18:43:10+5:302021-11-20T18:43:10+5:30

बाराबंकी में 75 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी (उप्र), 20 नवंबर बाराबंकी जिले की देवा पुलिस ने शनिवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 510 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना देवा पुलिस टीम ने अभियुक्त फकरे आलम निवासी गढ़ीकदीप थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को पुराना बस स्टैण्ड छपरा देवा से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से एक पॉलिथीन में रखा 510 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की धारा 8/21 के तहत मामला पंजीकृत किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।