सरकारी जमीन पर स्थित मलिन बस्तियों को विनियमित किया जाएगा: तीरथ

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:52 IST2021-04-14T16:52:22+5:302021-04-14T16:52:22+5:30

Slums located on government land to be regulated: Tirath | सरकारी जमीन पर स्थित मलिन बस्तियों को विनियमित किया जाएगा: तीरथ

सरकारी जमीन पर स्थित मलिन बस्तियों को विनियमित किया जाएगा: तीरथ

देहरादून, 14 अप्रैल उत्तराखंड सरकार को गरीबों एवं वंचितों के विकास के लिए कृतसंकल्प बताते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को घोषणा की कि सरकारी भूमि पर स्थित मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण किया जाएगा ।

भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर की 130वीं जयंती पर यहां लोअर तुनवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भारत के संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबा साहेब ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि सभी को अवसर की समानता सुनिश्चित करने के लिए बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए।

गरीब एवं वंचितों के विकास के लिए उत्तराखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि पर स्थित मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के गरीब तथा वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है ।

रावत ने इस मौके पर लोअर तुनवाला में स्थित रविदास भवन एवं डॉ. आम्बेडकर बारात घर की चारदीवारी निर्माण एवं मरम्मत कार्य की भी घोषणा की।

इसके बाद मुख्यमंत्री रावत ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ तुनवाला में दलित कार्यकर्ता राम प्रसाद के घर भोजन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Slums located on government land to be regulated: Tirath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे