इटारसी-छिवकी विशेष पैसेंजर ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:30 IST2021-03-31T23:30:45+5:302021-03-31T23:30:45+5:30

SLR coach of Itarsi-Chivki special passenger train derailed, no casualties | इटारसी-छिवकी विशेष पैसेंजर ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

इटारसी-छिवकी विशेष पैसेंजर ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

जबलपुर (मप्र), 31 मार्च मध्य प्रदेश में बोहानी रेलवे स्टेशन के पास इटारसी-छिवकी (प्रयागराज) विशेष पैसेंजर ट्रेन की एक एसएलआर कोच बुधवार को पटरी से उतर गई। इससे जबलपुर-इटारसी सेक्शन में डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

हालांकि, इससे किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया, ‘‘इटारसी-छिवकी (प्रयागराज) विशेष पैसेंजर ट्रेन नंबर 01117 का एक एसएलआर कोच बोहानी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात को करीब पौने नौ बजे पटरी से उतर गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

जयपुरिया ने बताया कि यह कोच इंजन के बाद लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।

जयपुरिया ने बताया कि हादसे के कारण जबलपुर-इटारसी सेक्शन में डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

बोहानी रेलवे स्टेशन पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर-इटारसी सेक्शन में आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SLR coach of Itarsi-Chivki special passenger train derailed, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे